श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू, निशात बाग इलाके में 2-3 आतंकी छिपे होने की आशंका
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक बार फिर आतंकी हलचल बढ़ गई है. फिलहाल जिस क्षेत्र में आतंकी छिपा हुआ है, वहां दोनों तरफ से जमकर गोली हो रही है.
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर में बीते कुछ दिनों से एक बार फिर आतंकी हमले में बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि सुरक्षाबल आतंकियों के हर मनसूबे पर पानी फेरते हुए उसे मार गिरा रहे हैं. इस बीच श्रीनगर के निशात बाग इलाके में एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि 2-3 आतंकवादी उस इलाके में छिपे हुए हैं. CASO को कल शाम (9 अक्टूबर 2024) को लॉन्च किया गया था. फिलहाल इस क्षेत्र में भारी गोलीबारी हो रही है.
पिछले हफ्ते श्रीनगर में 2 साल बाद हुआ था एनकाउंटर
पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 2 एनकाउंटर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप पाकिस्तानी कमांडर और 2 अन्य आतंकियों को मार गिराया था. इस दौरान सुरक्षाबलों और अतंकियों के बीच श्रीनगर और अनंतनाग में मुठभेड़ हुआ था. पिछले हफ्ते जो श्रीनगर में मुठभेड़ हुआ था, वो इस क्षेत्र में करीब 2 साल बाद हुआ था. सुरक्षाबलों ने इन दोनों एनकाउंटर में तीन आतंकियों को ढेर किया था.
सोपोर दो आतंकी हुए थे ढ़ेर
जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में शुक्रवार (8 अक्तूबर 2024) को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारा गया. वहीं, श्रीनगर ग्रेनेड हमले में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया. ये तीनों जम्मू कश्मीर के एक बाजार में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले का आरोपी था. इस हमले में 12 लोग घायल हो गए थे. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान उस्मा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान मंसूर शेख के रूप में हुई. तीनों शहर के इखराजपोरा इलाके का रहने वाला है.
कश्मीर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि श्रीनगर पुलिस ने आतंकियों के तीन मददगारों की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले को सुलझा लिया है. उन्होंने कहा, "आतंकवादियों के मददगारों ने शांति और सौहार्द को भंग करने के उद्देश्य से पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर हमला किया. तीनों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है."
ये भी पढ़ें : कोलकाता रेप-मर्डर केस: जूनियर डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन, ममता सरकार पर लगाए गंभीर आरोप