Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर फर्स्ट वॉक ओनली बाजार शुक्रवार (12 मई) यानी आज से जनता और पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम मनोज सिन्हा ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ट्रैफिक पुलिस, स्मार्ट साइकिल, और हेरिटेज टेंपल साइट्स के लिए रडार फिट व्हीकल सहित अन्य कई स्मार्ट सिटी से जुड़ी परियोजनाओं के साथ बाजार का उद्घाटन किया.

आगामी 22-25 मई को जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में होने वाली जी20 की बैठक से पहले शहर के बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है. परियोजना के तहत, लाल चौक और पुराने श्रीनगर के बाजारों को दिल्ली, चंडीगढ़ और मुंबई के बाजारों की तरह से अपग्रेड किया जा रहा है.

'तो पूरी तरह बदल जाएगा लाल चौक'
लाल चौक और पुराने शहर जल्द ही नए बाजार होंगे. इन बाजारों में जाने वाले लोगों को ऐसा लगेगा कि वे दिल्ली, चंडीगढ़ या मुंबई में हैं. आने वाले दिनों में और नए बाजार बनाए जाएंगे. पोलो-व्यू मार्केट को हाल ही में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पूरा किया गया है और इसे 'वॉक ओनली' मार्केट में तब्दील कर दिया गया है, जिसमें कोई ओवरहैंगिंग वायर नहीं है.

रास्तों को पक्के पत्थरों से पक्का किया गया है और यहां आने वालों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है, और यहां पर स्मार्ट साइकिल स्टेशन भी शुरू कर दिया गया है.


श्रीनगर में हाईटेक हुई ट्रैफिक पुलिस
इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए श्रीनगर यातायात पुलिस को रडार लगे आधुनिक वाहन प्रदान किए गए हैं जो 2 किलोमीटर से अधिक की दूरी से वाहन की गति को ट्रैक कर सकते हैं. यह ITMS-इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का भी हिस्सा है, जो नए श्रीनगर स्मार्ट सिटी में ट्रैफिक मैनेजमेंट को फेसलेस बनाने का इरादा रखता है.


3000 करोड़ रुपये की स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के तहत श्रीनगर शहर में बड़े पैमाने पर सुधार हो रहा है. स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के तहत, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने साइकिल ट्रैक बिछाए हैं और शहर की कई जगहों पर घंटे के शुल्क पर साइकिल उपलब्ध कराई है. सड़क के किनारे कार पार्किंग उपलब्ध कराई गई है. घण्टाघर के नाम से प्रसिद्ध क्लॉक टावर को और इसके आसपास की सड़कों को रिन्यू किया जा रहा है. 


Modi in Gujarat: 'स्कूलों का भी मनाया जाना चाहिए जन्मदिन', गुजरात में टीचर्स को पीएम मोदी ने दिया मंत्र, कहा- किताबी ज्ञान के अलावा...