Jammu-Kashmir: कहीं दोहराई ना जाए राजौरी जैसी वारदात? पुंछ में हिंदुओं के घरों पर पत्थरबाजी
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ के गांव में कुछ हिंदुओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके घरों पर रविवार देर रात पत्थरबाजी की गई.
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch) के गांव बैंछ में हिंदुओं के घरों पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की है. इन लोगों का आरोप है कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके का जायजा लिया. घटना से दहशत में आए लोगों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. लोगों को डर है कि राजौरी जैसी घटना ना दोहरा दी जाए.
दरअसल, बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हिंदूओं के घरों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने फायरिंग की थी. इस मामले में कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है. हमले के बाद सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गए हैं और आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चल रहा है. बीते दिन भारतीय सेना की यूनिट व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बालाकोट में सीमा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने 2 आतंकवादियों का पता लगाकर मार गिराया है. ऑपरेशन अब भी जारी है.
Operations to nab terrorists involved in the #Dhangri attack continue.
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) January 8, 2023
Alert troops deployed on border fence in #Balakot
detected and neutralised two terrorist so far. Area has been cordoned off and operations are in progress. @adgpi @NorthernComd_IA
डांगरी आतंकी हमले में शामिल दो आतंकवादी बालाकोट में मारे गए
राजौरी के डांगरी गांव में आतंकी हमले में 6 लोगों की जान गई थी. गंभीर रूप से घायल एक शख्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. आतंकियों ने इलाके में विशेष समुदाय को निशाना बनाते हुए उनके घरों पर फायरिंग की थी. आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए जांच में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि, जांच सही दिशा में चल रही है. करीब डेढ़ दर्जन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें.