Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch) के गांव बैंछ में हिंदुओं के घरों पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की है. इन लोगों का आरोप है कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके का जायजा लिया. घटना से दहशत में आए लोगों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. लोगों को डर है कि राजौरी जैसी घटना ना दोहरा दी जाए.


दरअसल, बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हिंदूओं के घरों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने फायरिंग की थी. इस मामले में कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है. हमले के बाद सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गए हैं और आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चल रहा है. बीते दिन भारतीय सेना की यूनिट व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बालाकोट में सीमा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने 2 आतंकवादियों का पता लगाकर मार गिराया है. ऑपरेशन अब भी जारी है.






डांगरी आतंकी हमले में शामिल दो आतंकवादी बालाकोट में मारे गए


राजौरी के डांगरी गांव में आतंकी हमले में 6 लोगों की जान गई थी. गंभीर रूप से घायल एक शख्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. आतंकियों ने इलाके में विशेष समुदाय को निशाना बनाते हुए उनके घरों पर फायरिंग की थी. आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए जांच में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि, जांच सही दिशा में चल रही है. करीब डेढ़ दर्जन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं.


यह भी पढ़ें.


Indore: आज 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होंगे PM मोदी, बताया जुड़ाव गहरा करने का शानदार अवसर