Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में लश्कर-ए-तैयबा का एक संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), राष्ट्रीय रायफल्स और पुलिस के संयुक्त तलाश दल ने सजन-बजारनी गांव के निवासी आदिल इकबाल बट को ठठरी में शनिवार को वाहनों की जांच के दौरान पकड़ा.


उन्होंने बताया कि संदिग्ध आतंवादी के पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और कुछ गोलियां बरामद की गईं. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि इस समय पाकिस्तान से सक्रिय डोडा का आतंकवादी मोहम्मद अमीन उर्फ ‘मुजामिल’ उर्फ ‘हारून’ उर्फ ‘उमर’ गिरफ्तार किए गए बट का आका है. उन्होंने कहा कि पुलिस थाना ठठरी में कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.


आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार


बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और श्रीनगर जिलों में आज ही सुरक्षा बलों ने अलग-अलग अभियानों में आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने एक विशेष सूचना के आधार पर रहमू इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया. 


राइफल, एक मैगजीन और 30 गोलियों बरामद


उन्होंने बताया कि उसकी पहचान पुलवामा के रहमू के रहने वाले इरफान यूसुफ डार के रूप में हुई है. प्रवक्ता ने बताया कि उसके पास से एक एके राइफल, एक मैगजीन और 30 गोलियों समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि इसी तरह के अभियान में शहर के ईदगाह इलाके से लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ के आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक पिस्तौल बरामद हुई.


ये भी पढ़ें:


Punjab Election: पंजाब की 117 सीटों पर वोटिंग आज, अमरिंदर-सिद्धू और चन्नी समेत इन नेताओं की किस्मत दांव पर


Punjab Election 2022: कांग्रेस से बगावत कर निर्दल चुनाव लड़ रहे CM चन्नी के भाई ने जताया भरोसा, कहा- वो सरकार बनाएंगे