श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के एक अस्पताल में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के ‘स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप’ ने उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले से इसे गिरफ्तार किया है. निसार अहमद डार को शहर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल से गिरफ्तार किया गया है.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि निसार अहमद डार का संबंध लश्कर-ए-तैयबा संगठन से था. अधिकारी ने इस संबंध में अभी तक कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है.


बता दें कि जम्मू कश्मीर में साल 2019 में 150 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए और 100 से ज्यादा की गिरफ्तारी हुई है. इस बात की जानकारी जम्मू कश्मीर के डीआईजी दिलबाग सिंह ने दी थी. उन्होंने यह भी बताया था कि आतंकवाद से जुड़ने वाले युवाओं में भी कमी आई है.


पुलिस प्रमुख ने कहा था कि बमुश्किल ही कुछ पुराने आतंकवादी बचे हैं. इस दौरान उन्होंने जहांगीर सरूरी और रियाज नायिकू का नाम भी लिया था. उन्होंने कहा कि 2019 में कानून व्यवस्था से जुड़ी 481 घटनाएं हुईं जबकि 2018 में 625 ऐसी घटनाएं हुई थीं.


2019 में जम्मू कश्मीर में मारे गये 160 आतंकी, 102 गिरफ्तार, 10 ने किया सरेंडर


Pakistan में अल्पसंख्यक पर अत्याचार का सबूत