श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने एक के बाद एक दो वारदातों को अंजाम दिया है. आज सुबह पुलवामा में आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए. वहीं अनंतनाग में आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए हमला किया. हमले में 10 जवान जख्मी हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलवामा में आतंकियों ने कोर्ट कॉम्पलेक्स में तैनात पुलिसकर्मी को निशाना बनाते हुए हमला किया. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों ने पुलवामा जिला अदालत परिसर में पुलिस पिकेट पर आज तड़के फायरिंग की. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की इस दौरान गोली लगने से दो पुलिसकर्मियों की जान चली गई.
सुबह करीब तीन बजे आतंकियों ने अनंतनाग के जंगलात मंडी में सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाया. इस हमले में 10 सीआरपीएफ जवान और एक नागरिक घायल हो गए. आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.
ध्यान रहे की केंद्र सरकार ने रमजान के महीने में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन नहीं चलाने का फैसला किया था. जिसके बाद सुरक्षा बलों जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान को रोक दिया है.
ज्वाइंट सेक्रेटरी भर्ती: मोदी सरकार के फैसले का नीतीश ने किया बचाव, कहा- यह प्रयोग है