Jammu Kashmir News: आतंकियों ने शनिवार (1 नवंबर) को उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा में 14 राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर हमला किया. हालांकि जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी वहां से भाग गए. 


इस हमले से कुछ समय पहले ही आतंकियों ने बडगाम में दो प्रवासी मजदूरों पर गोली चलाई थी. इसके बाद सेना ने आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी थी.


रात में किया था हमला 


सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने रात लगभग साढ़े नौ बजे बांडीपोराा जिला में सेना की 14 आरआर के एक शिविर पर हमले करने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने शिविर पर कुछ दूर से गोलाबारी की. आतंकियों ने बाहरी गेट पर तैनात संतरी को निशाना बनाने की कोशिश, लेकिन उसने जवाबी कार्रवाई की. अन्य जवानों ने भी पोजिशन लेकर जवाबी फायर किया. इसके बाद आतंकी वहां से भाग निकले.  इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.


बडगाम में दो लोग को आतंकियों ने बनाया निशाना


वहीं, जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के दो लोगों को गोली मार दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मध्य कश्मीर जिले के मागम के मजहामा इलाके में गोली लगने से सूफियान और उस्मान घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से कश्मीर घाटी में आतंकवादियों द्वारा किया गया यह पांचवां हमला है. 


इससे पहले पर्यटक स्थल गुलमर्ग से छह किलोमीटर दूर सेना के वाहन पर 24 अक्टूबर को हुए आतंकवादी हमले में दो सैनिक शहीद हो गये थे और दो कुली मारे गए थे जबकि एक अन्य कुली और एक सैनिक घायल हो गये थे. इससे पहले दिन में आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में उत्तर प्रदेश के एक श्रमिक शुभम कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया था. गांदरबल के गगनगीर इलाके में 20 अक्टूबर को एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों ने एक स्थानीय चिकित्सक और छह गैर-स्थानीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. शोपियां जिले में 18 अक्टूबर को आतंकवादियों ने बिहार के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.