Jammu Kashmir: फिर आतंकियों के निशाने पर आम लोग, टारगेट किलिंग को लेकर 3 जून को अमित शाह की हाई-लेवल बैठक
Target Killing in Kashmir: आतंकियों ने बुधवार की रात को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक आम नागरिक पर गोली चलाई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Target Killing: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकियों ने एक बार फिर आम नागरिक को निशाना बनाया है. शोपियां (Shopian) जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने एक नागरिक को उसके आवास के पास गोली मार दी, जिसमें वह घायल हो गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना जिले के कीगम स्थित फारूक अहमद शेख आवास के पास रात लगभग 8:45 बजे हुई. उन्होंने कहा कि घायल को नजदीकी पुलवामा अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
टारगेट किलिंग के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. 15 दिन से भी कम समय में इस तरह की यह दूसरी बैठक होगी. अधिकारियों ने कहा कि बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, NSA अजित डोभाल और जम्मू-कश्मीर के DGP और गृह मंत्रालय के संबंधित अधिकारी हिस्सा लेंगे.
पिछली बैठक में गृहमंत्री ने सक्रिय और समन्वित आतंकवाद रोधी अभियानों की वकालत की थी. साथ ही सुरक्षा बलों को सीमा पार घुसपैठ की घटनाएं न हों यह सुनिश्चित करने और केंद्र शासित प्रदेश से आतंकवाद का सफाया करने के लिए कहा था.
बता दें कि मंगलवार को कुलगाम में जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले की रहने वाली एक महिला शिक्षक को आतंकियों ने स्कूल में घुसकर हत्या कर दी थी. 24 मई को श्रीनगर में एक पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी की उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि दो दिन बाद बडगाम में एक टेलीविजन कलाकार अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इससे पहले 18 मई को आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला में एक शराब की दुकान में प्रवेश कर एक ग्रेनेड फेंका, जिसमें जम्मू क्षेत्र के एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
12 मई को आतंकवादियों ने कश्मीर (Kashmir) के बडगाम जिले के चदूरा इलाके में कश्मीरी पंडित राहुल भट (Rahul Bhat) की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से 2012 से प्रधानमंत्री पैकेज के तहत काम करने वाले करोड़ों कश्मीरी पंडित घाटी में उनका स्थानांतरण सुरक्षित स्थान पर करने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- आज कश्मीरी पंडितों के साथ वही हो रहा है जो 90 के दशक में हुआ था