Jammu Kashmir Terrorist Killed in Encounter in Anantnag: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag Encounter) में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक खुंखार आतंकी (Terrorist) को मार गिराया है. इस आतंकी का नाम निसार खांडे (Nisar Khanday) बताया जा रहा है. मुठभेड़ के दौरान तीन सैनिक और नागरिक भी घायल हुए हैं. मारे गए आतंकी के पास से सुरक्षाबलों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी जारी है.
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के रिशीपोरा इलाके (Rishipora Area) में हुई है. मारा गया आतंकी निसार खांडे हिजबुल मुजाहिदीन का बताया जा रहा है. आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया. इसी दौरान आतंकियों की तरफ से पहले फायरिंग की गई. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया.
हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी ढेर
शुरुआती गोलीबारी के दौरान सेना के तीन जवान और एक नागरिक गोली लगने से घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों को तुरंत इलाज के लिए श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन का आतंकवादी कमांडर एचएम निसार खांडे मारा गया है.
AK-47 समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद
मारे गए आतंकी के पास एक एके-47 राइफल, गोला-बारूद समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुआ है. सुरक्षाबल के जवान उसके बैकग्राउंड का पता लगा रहे हैं. इस घटना से पहले आतंकियों ने बेगुनाह गैर-कश्मीरी मुसलमानों को अपना निशाना बनाया था. शोपियां जिले के अगलार जैनापोरा इलाके में आतंकियों ने हैंड ग्रेनेड से किए गए हमले में 2 गैर-कश्मीरी मजदूर जख्मी हुए थे.
टारगेट किलिंग है जम्मू-कश्मीर में दहशत!
इससे पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकियों (Terrorists) ने राजस्व विभाग में कार्यरत राहुल भट्ट, शिक्षक राजबाला और बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. लगातार हो रही टारगेट किलिंग (Target Killing) से जम्मू-कश्मीर में फिलहाल दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं पुलिस और सुरक्षाबल के जवान आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Sidhu Musewala: चंडीगढ़ में आज अमित शाह से मुलाकात कर सकता है सिद्धू मूसेवाला का परिवार, CBI जांच की करेंगे मांग