Jammu Kashmir: साल 2022 के पहले पांच महीनों के दौरान सुरक्षा बलों ने कश्मीर (Kashmir) में आतंकियों (Terrorists) को बड़ा झटका दिया है. कश्मीर घाटी में सक्रिय 160-180 उग्रवादियों में से 12 जून तक सुरक्षा बलों ने 100 आतंकवादियों को मार गिराया है.


आईजीपी कश्मीर, विजय कुमार (Vijay Kumar) के अनुसार, इस वर्ष के 5 महीने और 12 दिनों में मारे गए 100 आतंकवादियों में से 71 स्थानीय हैं जबकि 29 विदेशी आतंकवादी हैं, ये सभी पाकिस्तानी नागरिक हैं. मारे गए आतंकवादियों में सबसे अधिक नुकसान लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) को हुआ है, जिसमें 63 आतंकवादी मारे गए हैं.


जैश-ए-मोहम्मद के 24 आतंकवादी ढेर


वहीं, जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) ने 24 आतंकवादियों को खो दिया है, बाकी अंसार-गजवातुल हिंद और आईएसजेके से संबंधित हैं जबकि मई के महीने में 27 आतंकवादी मारे गए, अप्रैल में 24 मारे गए, उसके बाद जनवरी में 20, मार्च में 13 और फरवरी में 7 आतंकवादी मारे गए. जून के पहले 12 दिनों में नौ आतंकवादी मारे गए हैं.


साल 2021 में 50 आतंकी हुए थे ढेर


हालांकि, यह संख्या वर्ष 2021 में एक ही समय के दौरान मारे गए आतंकवादियों की संख्या से दोगुनी है. सुरक्षा बलों ने इसी अवधि में 2021 में 49 स्थानीय और 1 विदेशी आतंकवादी सहित 50 आतंकवादियों को मार गिराया था.


यह भी पढ़ें.


International Yoga Day: इस बार इंटरनेशनल योगा डे होगा अलग, मोदी सरकार के 75 मंत्री 75 ऐतिहासिक जगहों पर करेंगे योग 


Rajya Sabha Election Result: केंद्रीय मंत्री राणे ने कहा- महा आघाड़ी सरकार अल्पमत में, मांगा उद्धव से इस्तीफा