श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के तीन जवान शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि क्रालगुंद क्षेत्र के वंगाम-कजियाबाद में हमलावरों ने सीआरपीएफ की एक नाका पार्टी पर गोलियां चलायीं.


अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इलाके को घेर लिया गया है तथा हमलावरों को ढूंढ़ने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी वहां भेजे गये हैं.


बता दें कि कल ही उत्तर कश्मीर में हंदवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल समेत पांच जवान शहीद हो गए थे. शहीद होने वाले जवानों में राष्ट्रीय राइफल की 21 वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा के साथ मेजर अनुज सूद, नायक राजेश, लांस नायक दिनेश और जम्मू कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर सगीर अहमद पठान उर्फ काजी थे.