श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बटमालू क्षेत्र में बुधवार देर रात हुई आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ अब खत्म हो गई है. सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. सीआरपीएफ के एक डिप्टी कमांडेंट जख्मी हो गए हैं. मुठभेड़ में एक महिला को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया, मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है.
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बटमालू के फिरदौसाबाद इलाके में देर रात करीब ढाई बजे घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. मुठभेड़ में कौनसर रियाज नाम की एक महिला की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
12 भारतीय राज्यों में सबसे ज्यादा सक्रिय IS
सुन्नी जिहादियों के समूह इस्लामिक स्टेट ने हाल के सालों में 12 भारतीय राज्यों में अपना आधार स्थापित किया है. ईरान और सीरिया स्थित आतंकवादी संगठन केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और जम्मू कश्मीर में सबसे ज्यादा सक्रिय है.
इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने 2014 के बाद से सीरिया और इराक के अधिकांश हिस्सों पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है और बांग्लादेश, माली, सोमालिया और मिस्र जैसे देशों में उसकी शाखाएं हैं. लश्कर-ए-तैयबा और अल-कायदा जैसे अन्य आतंकी संगठनों के साथ उसके संबंध हैं. भारत में अपनी विचारधारा को फैलाने के लिए आईएस इंटरनेट आधारित विभिन्न सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल कर रहा है.
भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनय पी. सहस्रबुद्धे के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने राज्य सभा में भारत के विभिन्न राज्यों में आईएस के बढ़ते आधार पर जानकारी प्रदान की है. रेड्डी ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा जांच में पता चला है कि आईएस केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर में सबसे अधिक सक्रिय है.
ये भी पढ़ें-
चीनी जासूसी पर सरकार ने दिए जांच के आदेश, एक्सपर्ट कमेटी महीने भर में देगी रिपोर्ट
PM Modi Birthday: संघ प्रचारक से प्रधानमंत्री तक का सफर, पीएम मोदी की कहानी संघर्ष और साहस को बयां करती है