बनिहाल/जम्मू: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को जवानों से भरा एक ट्रक खाई में गिरने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ ने एक निजी ट्रक को किराये पर लिया था.


पुलिस को प्राप्त सूचना के मुताबिक, आगामी नगरपालिका और पंचायत चुनावों को देखते हुए कश्मीर में तैनाती के लिये भेजे जा रहे जवानों के वाहनों में यह ट्रक भी शामिल था. उन्होंने बताया कि हादसा दिन में करीब दो बजकर 10 मिनट पर हुआ. चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा था जिसके कारण ट्रक 150 फुट गहरी खाई में जा गिरा.


अधिकारी ने बताया कि पुलिस और बीएसएफ जवानों के साथ स्थानीय असैन्य कार्यकर्ताओं ने बचाव अभियान शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त ट्रक से बीएसएफ के दो जवानों 89वीं बटालियन के अजित सिंह और आत्मा सिंह का शव बरामद किया गया.


हादसे में गंभीर रूप से घायल ड्राइवर बलबीर सिंह को भी निकाला गया. हालांकि, उसने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. सिंह जम्मू के सिंबल इलाके का रहने वाला था.




यह भी पढ़ें-

गोवा: कांग्रेस के सरकार बनाने के प्रयासों के बीच बीएल संतोष और राम लाल से मुलाकात करेंगे शाह

बीजेपी का बड़ा आरोप, कांग्रेस के दफ्तर में किलो के हिसाब से पहुंचाया गया हवाला का रुपया

नरेंद्र मोदी की हुकूमत में तानाशाही एक पेशा बन गया है: राहुल गांधी