Motorcycle Broke Police Naka in Rajouri: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार देर रात मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति पुलिस चौकी से बचकर जंगल में भाग गए, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. 


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मोटरसाइकिल ने नौशेरा के पास थलका में एक पुलिस नाका पार किया है. हालांकि, पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन का पीछा किया और कुछ दूरी पर उसे रोक लिया." मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति वाहन को बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. अधिकारी ने कहा कि उनका पता लगाने के लिए तलाशी शुरू की गई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर जो प्रसारित हो रहा है कि ये तीनों हथियार ले जा रहे थे, वह सच नहीं था. लोगों को सलाह दी जाती है कि अफवाह न फैलाएं.


बिना नंबर प्लेट की थी बाइक


यह घटना कल शाम 8:30 की है. पुलिस और सेना ने इलाके में घेराबंदी कर दी है. सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. पुलिस के मुताबिक, बाइक पर तीन लोग सवार थे. पुलिस ने यह भी बताया कि बाइक पर कोई भी नंबर प्लेट नहीं थी. बाइक की गति काफी तेज थी. 


बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी


घटना के बाद पुलिस और सेना ने मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अभी तक उनका कोई भी सुराग नहीं मिला है. संदिग्ध बाइक सवारों को लेकर इलाके के लोगों के बीच डर का माहौल है. 


डांगरी में हुआ था आतंकी हमला


राजौरी के डांगरी इलाके में नए साल के दिन आतंकी हमला हुआ था. आतंकियों ने तीन अल्पसंख्यकों के घरों पर हमला किया और 4 लोगों की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी. सेना के चलाए सर्च ऑपरेशन के दौरान एक घर में  विस्फोटक फटा, जिसमें 7 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 


हमले को लेकर लोगों में गुस्सा


इस आतंकी हमले को लेकर इलाके के लोगों के बीच काफी गुस्सा है. डांगरी में मुख्य चौक पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आतंकी अल्पसंख्यकों को टारगेट करके मार रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी में हुए इस आतंकी हमले की निंदा की. उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से कहा गया कि हमले में शहीद हुए हर नागरिक के निकटतम संबंधी को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी. गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: Sharad Pawar: बेरोजगारी के कारण युवाओं को शादी के लिए नहीं मिल रहीं लड़कियां, NCP चीफ शरद पवार का BJP पर हमला