जम्मू कश्मीर में पर्वतारोहियों को मिलेगी सैटेलाइट फोन की सुविधा, ट्रेकिंग के लिए 75 नए रूट्स शामिल
Jammu Kashmir Tourism: गृह मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय के बीच चर्चा एडवांस स्टेज पर है. ट्रेकिंग, घाटी के पर्यटन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और विभाग ने ट्रेकिंग के लिए नए ट्रैकिंग रूट की पहचान की है.
Jammu Kashmir Tourism: जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय और राज्य पर्यटन मंत्रालय कश्मीर घाटी में नेटवर्क रहित क्षेत्रों में ट्रेकर्स के लिए सैटेलाइट फोन की अनुमति देने को लेकर एडवांस स्टेज पर पहुंच गए हैं. इसकी घोषणा जम्मू-कश्मीर के पर्यटन निदेशक राजा याकूब फारूक ने की.
जम्मू-कश्मीर के पर्यटन निदेशक राजा याकूब फारूक ने कहा, “भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय पहले ही विभिन्न राज्यों के लिए गृह मंत्रालय के साथ इस मुद्दे को उठा चुका है. इन जगहों पर पर्यटक ट्रेक पर जाते हैं, लेकिन वहां नेटवर्क उपलब्ध नहीं होता है और इसलिए सैटेलाइट फोन की अनुमति दी जानी चाहिए."
75 नए रूट्स की पहचान
फारूक ने यहां अंतर्राष्ट्रीय पर्वतीय दिवस आयोजित एक समारोह के दौरान संवाददाताओं से कहा, "गृह मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय के बीच चर्चा एडवांस स्टेज पर है. ट्रेकिंग, घाटी के पर्यटन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और विभाग ने ट्रेकिंग के लिए 75 नए ट्रैक की पहचान की है. उनमें से कुछ शुरू हो चुके हैं, जैसे कश्मीर ग्रेट लेक्स (ट्रेक), जो हमारा सबसे पसंदीदा ट्रैक है फिर गुलमर्ग और तरसर मार्सर ट्रैक में कुछ शुरू किए गए हैं. हम इनका मानचित्रण करने का प्रयास कर रहे हैं."
‘इस साल आए सबसे ज्यादा पर्यटक’
फारूक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक पहाड़ी क्षेत्र है, जो साहसिक पर्यटन की संभावनाओं को खोलता है. वह बोले, “हमारे ट्रेकिंग सीजन के साथ-साथ स्कीं सीजन में भी हमारे यहां ज्यादातर विदेशी ट्रेकर्स आते हैं, यह सब पहाड़ों की वजह से है." आंकड़े दिए बिना फारूक ने कहा कि कश्मीर में इस साल अब तक का सबसे अधिक विदेशी पर्यटक आए हैं. “हर दिन हमारे यहां अच्छी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं, रोजाना 200-300 से अधिक विदेशी पर्यटक आते हैं. कभी-कभी कम बारिश और बर्फबारी होने से पर्यटकों की संख्या 500 तक पहुंच जाती है.
'2023 में 2 से 3 मिलियन पर्यटक आए कश्मीर'
फारूक ने कहा, “पिछले साल अमरनाथ यात्रियों को न गिना जाए तो लगभग 2 से 3 मिलियन पर्यटक कश्मीर आए थे और हमें उम्मीद है कि इस साल यह संख्या इससे भी अधिक होगी." नई साहसिक गतिविधियों के बारे में बात करते हुए फारूक ने कहा कि विभाग ने इस साल गुरेज में राफ्टिंग शुरू की है. उन्होंने कहा, "हमें विश्व राफ्टिंग महासंघ से विश्व राफ्टिंग चैंपियनशिप आयोजित करने का प्रस्ताव मिला है और सरकार इस विकल्प पर विचार कर रही है."
यह भी पढ़ें- अतुल सुभाष के सुसाइड नोट पर क्या है ससुराल वालों का दावा? लोग क्यों कर रहे निकिता को जॉब से निकालने की मांग