Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के वोधपुरा जंगल से भारतीय सेना को दो आईईडी बरामद हुए हैं. सेना और हंदवाड़ा पुलिस यहां एक ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन चला रही है, जिसमें आईईडी बरामद किया गया है. सोमवार (17 जुलाई) की सुबह एनएच 701 के पास वोधपुरा रिज में तलाशी अभियान के दौरान 5 से 7 किलोग्राम के दो आईईडी मिले हैं. सेना और पुलिस की इस कार्रवाई से बड़ी घटना टल गई.
सूत्रों के मुताबिक, आज तड़के सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. बताया गया कि 5 से 7 किलोग्राम के अत्याधुनिक 2 आईईडी को जंगल में छिपाया गया था. टीम ने तुरंत पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ क्षेत्र की घेराबंदी कर दी. बस डिटेक्टर और आर्मी डॉग से लैस सेना की ट्रेंड विस्फोटक पहचान टीम ने आईईडी की पहचान की. इसके अलावा, बम निरोधक टीम ने आईईडी का नियंत्रित विस्फोट किया, जिससे वे सुरक्षित हो गए.
सेना और पुलिस का ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन जारी
भारतीय सेना और हंदवाड़ा पुलिस के जवानों ने वोधपुरा जंगल में फिर से तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. सेना को आशंका है कि वोधपुरा जंगल के सामान्य क्षेत्र में और आईईडी या आतंकवादी छिपे हो सकते हैं. हालांकि, इस घटना में किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
कठुआ में मोर्टार का जंग लगा गोला मिला
इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मोर्टार का जंग लगा गोला मिला था. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार देर शाम सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने सीमा चौकी चडवाल इलाके में जारी निर्माण कार्य के दौरान खुदाई में मोर्टार का जंग लगा गोला बरामद किया.
अधिकारियों के मुताबिक, बम निरोधक दस्ते ने नियंत्रित विस्फोट कर मोर्टार के गोले को नष्ट कर दिया. उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: