जम्मू-कश्मीर: LoC पर नौशेरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की तलाश की जा रही है. ये सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. आतंकियों को खारी थरयाट जंगल में उस समय रोका गया जब वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे.
नौशेरा: नए साल के पहले दिन एक दुख भरी खबर सामने आई है. पाकिस्तान से आए आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. आज सुबह आतंकियों के साथ जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास नौशेरा सेक्टर में जवानों की मुठभेड़ हुई. आतंकी पीओके से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे.
सेना के अधिकारी ने बताया है कि आतंकियों से मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की तलाश की जा रही है. ये सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. आतंकियों को खारी थरयाट जंगल में उस समय रोका गया जब वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे.
जम्मू में भारतीय सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने एक बयान में बताया, ‘‘नौशेरा सेक्टर में घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सेना के दो सैनिक शहीद हो गए. अभियान अब भी चल रहा है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.’’
Two Indian Army soldiers have lost their lives during a cordon & search operation in Nowshera sector(J&K). The operation is still in progress. Further details awaited. pic.twitter.com/yIk6GMdZzD
— ANI (@ANI) January 1, 2020
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि घुसपैठियों ने सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी और भीषण मुठभेड़ के दौरान दो जवान शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि इलाके में बड़ा अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढें- CAA: नए साल की रात शाहीन बाग से लेकर साकेत तक प्रदर्शन, कई जगह समर्थन में भी हुई नारेबाजीPICTURES: 2020 का शानदार आगाज, नए साल के स्वागत में आतिशबाजी से चमक उठा आसमान
साल 2020 का पहला दिन, बैंक से जुड़े नियम, रेलवे किराए सहित आज से बदल जाएंगी ये चीजें
ट्रंप ने ईरान को दी नए साल की सबसे विघ्वंसक बधाई, कहा- दूतावास पर हुए हमले की कीमत चुकानी होगी