जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में जैश के दो आतंकी ढेर
सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों की टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ‘जैश-ए-मोहम्मद’ के दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने बताया कि मारे गए एक आतंकवादी की पहचान विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार अबरार उर्फ लंगू के रूप में की गई है, जो कि एक पाकिस्तानी नागरिक था. दूसरे आतंकवादी की पहचान सोपोर निवासी अमीर सिराज के रूप में की गई है.
बारामूला जिले के करीरी क्षेत्र में चलाया गया था घेराबंदी अभियान
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद कल सुबह बारामूला जिले के करीरी क्षेत्र में वनिगाम पाईन में तलाश और घेराबंदी अभियान चलाया गया. इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं, जिस पर जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए.
Jammu and Kashmir: Visuals from Wanigam Payeen Kreeri area in Baramulla where an encounter broke out between security forces and terrorists this morning. pic.twitter.com/JEyMNiYugH
— ANI (@ANI) December 24, 2020
आतंक से जुड़े कई मामलों में संलिप्त थे दोनों आतंकी
प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों की टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस रिकार्ड के मुताबिक ये आतंकवादी आतंक से जुड़े कई मामलों में संलिप्त थे, जिनमें सुरक्षा बलों पर हमला और लोगों को प्रताड़ित करना भी शामिल है. मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें-
किसानों के आंदोलन के बीच कल अन्नदाताओं से बात करेंगे पीएम मोदी | जानें- कैसी है बीजेपी की तैयारी