जम्मू कश्मीरः शोपियां में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के एक कमांडर समेत तीन आतंकियों को किया ढेर
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए हैं.
![जम्मू कश्मीरः शोपियां में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के एक कमांडर समेत तीन आतंकियों को किया ढेर Jammu Kashmir Two militants killed in encounter with security forces in Shopian district जम्मू कश्मीरः शोपियां में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के एक कमांडर समेत तीन आतंकियों को किया ढेर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/28091333/Encounters-in-Jammu-Kashmir.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. घटना शोंपिया जिले के इमाम साहिब इलाके की है.
जवानों के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. तीनों कमांडर हिज्बुल मुजाहिदीन के बताए जा रहे हैं. दो आतंकियों का एक ग्रुप फोटो साल 2015 में वायरल भी हुआ था. इस ग्रुप फोटो में शामिल एक आतंकी को साल 2016 में जवानों ने मार गिराया था.
घटना को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि मारे गए जवान हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर है या नहीं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया था.
असदुद्दीन औवेसी ने कहा- मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करवाना महज दिखावटी जीत
मौसम विभाग के ADG मृत्युंजय महापात्रा से जानिए कितना खतरनाक है 'फोनी' तूफान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)