जम्मू-कश्मीर: दो आतंकवादियों ने सरेंडर किया, सुरक्षाबलों ने परिवार वालों से मिलाया
जम्मू-कश्मीर के सोपोर के तुज्जर इलाके में सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आतंकवादियों ने सरेंडर किया.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया .अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी .
अधिकारियों ने बताया, ''सुरक्षा बलों ने सोपोर के तुज्जर इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया . इस दौरान दो आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया .''
उन्होंने बताया कि दोनों आतंकवादियों की उम्र 20 और 21 साल की है और दोनों सोपोर शहर के रहने वाले हैं . दोनों को उनके परिवार से मिलाया गया है.
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद एक आतंकी जहांगीर अहमद को गोली नहीं मारने की तसल्ली देते हुए पकड़ लिया था. जहांगीर अहमद को बाद में सुरक्षाबलों ने परिवार से मिलवाया.
दरअसल, सेना कश्मीर घाटी में अपनी सरेंडर पॉलिसी को नए सिरे से शुरू करने की तैयारी कर रही है. इसके तहत सरेंडर करने वाले आतंकियों के लिए पुर्नवास योजना बनाई जा रही है.