जम्मू-कश्मीर: बटोट में NH 244 पर आतंकियों ने की बस रोकने की कोशिश, हुई गोलीबारी
सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दो संदिग्ध ने बटोट में NH 244 पर एक बस को रोकने की कोशिश की. ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और निकटतम सेना चौकी को सूचना दी.
![जम्मू-कश्मीर: बटोट में NH 244 पर आतंकियों ने की बस रोकने की कोशिश, हुई गोलीबारी Jammu Kashmir Two suspicious individuals tried to stop a civil bus in Batote on NH 244 जम्मू-कश्मीर: बटोट में NH 244 पर आतंकियों ने की बस रोकने की कोशिश, हुई गोलीबारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/02161422/army-720.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बटोट में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. रक्षा मंत्रालय के पीआरओ ने बताया कि आज सुबह करीब 7.30 बजे, 2 संदिग्ध व्यक्ति ने बटोटे में NH 244 पर एक बस को रोकने की कोशिश की. सतर्क ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और निकटतम सेना चौकी को सूचना दी. जिसके बाद क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) जांच में जुटी. इसी दौरान गोलीबारी शुरू हो गई.
सेना को आते देख संदिग्ध आतंकी पास ही के चकवा नाले में छिपे है जिसे सेना ने घेर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस ने धार्मुंड गांव और उसके आसपास के इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान अब भी जारी है.
पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से घाटी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. यहां आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में कमी आई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)