जम्मू-कश्मीर में कुछ ही घंटों के भीतर दो आतंकी हमले हुए हैं, जिसके चलते घाटी दहल गई है. पहला हमला श्रीनगर के लाल चौक के मैसूमा इलाके में हुआ, जहां आतंकियों ने सीआरपीएफ के दो जवानों को गोली मार दी. इन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से एक जवान की जान चली गई है. इलाके में आतंकियों की घेराबंदी के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल भी हुए हैं. 


इसके साथ ही एक अन्य हमला पुलवामा के लजुराह गांव में हुआ है. जहां आतंकियों ने दो गैर-कश्मीरियों पर गोलीबारी की. इस आतंकी हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. दोनों घायल नागरिकों को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है और हमला करने वाले आतंकियों की तलाश में जुटी है. 


आतंकी हमले पर पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ जवान के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. घायल जवान के लिए प्रार्थना है कि वह पूरी तरह स्वस्थ हो जाएं.






इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास के गांव में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया. रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सतर्क सुरक्षाबलों द्वारा हथियारों की खेप की समय पर बरामदगी ने केंद्र शासित प्रदेश में शांति प्रक्रिया को बाधित करने के ‘‘दुश्मन के नापाक मंसूबों’’ को विफल कर दिया.


प्रवक्ता ने बताया कि हवेली तहसील के नूरकोट गांव में सेना और पुलिस के संयुक्त तलाश अभियान के दौरान इस ठिकाने का पता चला. उन्होंने बताया कि बरामद किये गये हथियार और गोला-बारूद में दो एके-47 राइफल के साथ दो मैगजीन तथा 63 गोलियां, एक 223 बोर की एके आकार की बंदूक, उसकी दो मैगजीन तथा 20 गोलियां और एक चीनी पिस्तौल शामिल है.


पाकिस्तान का नाम लिए बिना प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में शांति प्रक्रिया को बाधित करने के दुश्मन के नापाक मंसूबों को एक बार फिर सतर्क सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है.’’ अधिकारियों ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर रविवार देर शाम अभियान चलाया गया, हालांकि इस दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख का कंधा हुआ डिस्लोकेट, जेजे अस्पताल में होगी सर्जरी


ये भी पढ़ें- पाकिस्तान-श्रीलंका में गहराया संकट, पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर की बैठक, पड़ोस के मौजूदा हालात पर चर्चा