श्रीनगर: शहर के नौगांव इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन दो आतंकी मारे गए. मारे गए आतंकियों में से एक आतंकी संगठन का शीर्ष कमांडर है. दोनों आतंकियो के मारे जाने की जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नौगांव के सुथू कोथैर इलाके में कुछ आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने तड़के घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था.
अधिकारी ने बताया कि इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान सबजार अहमद सोफी और आसिफ अहमद के रूप में की गई. सोफी एक पीएचडी स्कॉलर है जो आतंकी बन गया. इसके साथ ही उन्होंने बताया, "अभियान के दौरान मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया गया और मुठभेड़ के दौरान आसपास कोई नुकसान नहीं पहुंचा. मुठभेड़ जिस जगह पर हुई वहां से हथियार और गोला-बारूद समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है.
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ खत्म होने के तुरंत बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प शुरू हो गई. लगभग दिनभर कानून प्रवर्तन एजेंसियां पथरबाजों से जूझती रहीं. अधिकारियों ने शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी और एहतियाती तौर पर शैक्षणिक संस्थानों को भी बंद कर दिया है.