जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकी ढेर
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेश शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने उनपर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में एनकाउंटर शुरू हो गया.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी ढेर किए गए. कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये तीनों स्थानीय आतंकी थे.
इससे पहले पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद दक्षिण कश्मीर जिले के रानीपुरा इलाके के क्वारीगाम में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
All three local terrorists of LeT outfit killed in Anantnag encounter: IGP Kashmir Vijay Kumar
— ANI (@ANI) July 10, 2021
(file photo) pic.twitter.com/d5PRepDjgw
अधिकारी ने बताया कि इलाके में तलाश के दौरान आतंकवादियों ने उनपर गोली चला दी. बलों ने इसपर जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई और दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और वे किस संगठन से संबद्ध थे यह सुनिश्चित किया जा रहा है.