श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी ढेर किए गए. कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये तीनों स्थानीय आतंकी थे.


इससे पहले पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद दक्षिण कश्मीर जिले के रानीपुरा इलाके के क्वारीगाम में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया.






अधिकारी ने बताया कि इलाके में तलाश के दौरान आतंकवादियों ने उनपर गोली चला दी. बलों ने इसपर जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई और दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और वे किस संगठन से संबद्ध थे यह सुनिश्चित किया जा रहा है.


J&K: आतंकियों से संबंध रखने के आरोप में 11 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त, आतंकी सैयद सलाउद्दीन के दो बेटों के खिलाफ भी कार्रवाई