जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, AK-47 और पिस्टल भी बरामद
इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू हुआ था. तलाशी अभियान के दौरान आतंकी हमला करके भागने की फिराक में थे. लेकिन जवानों ने उन्हें घेर लिया.
![जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, AK-47 और पिस्टल भी बरामद Jammu Kashmir: two terrorists have been eliminated during the operation in Melhora area of Shopian district जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, AK-47 और पिस्टल भी बरामद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/26185302/CRPF.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में शोपियां के मलहोरा क्षेत्र में आज हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. इन आतंकियों के पास से एके 47 राइफल और पिस्तौल भी बरामद की गई है. भारतीय सेना ने बताया है कि फिलहाल ऑपरेशन खत्म हो गया है.
तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने की फायरिंग
बता दें कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू हुआ था. जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे थे, वहां भारी मात्रा में गोलीबारी शुरू हो गई. इसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.
बताया जा रहा है कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकी हमला करके भागने की फिराक में थे. लेकिन जवानों ने उन्हें घेर लिया.
#UPDATE One more terrorist killed during the operation in Melhora area of Shopian district. Total two terrorists have been eliminated so far. One AK rifle and one pistol recovered. The operation has concluded: Indian Army. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) October 20, 2020
आतंकियों की गोली से पुलिस अफसर शहीद
वहीं, दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के चांदपोरा बिजबेहरा इलाके में सोमवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर को गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि शहीद हुए इंस्पेक्टर का नाम मोहम्मद असरफ भट है. वह चांदपोरा कनेलवां के रहने वाले थे. उन्हें घर के पास ही गोली मार दी गई.
पुलिस के मुताबिक, गोली लगने से जख्मी हुए अधिकारी को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. इस वारदात का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है. अनंतनाग के डीपीएल में शहीद अधिकारी के पार्थिव शरीर पर आईजीपी विजय कुमार और अन्य सैन्य अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित किया.
यह भी पढ़ें-आइटम वाले बयान पर कमलनाथ ने जताया खेद, बोले- मैं बीजेपी को सफल नहीं होने दूंगा
अगले साल फरवरी तक भारत की आधी आबादी हो सकती है कोरोना से संक्रमित- सरकारी पैनल![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)