जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर
सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दो आतंकवादियों को मार गिराया है. सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में एनकाउंटर में दोनों आतंकवादी मारे गए. खुफिया जानकारी मिलने के बाद बिजबेहरा के बांगेर इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.
सर्च ऑपरेशन के दौरान ही आतंकियों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने तगड़ा जवाब दिया और दो आतंकवादियों को मार गिराया. आतंकियों की लाश के पास से एक AK राइफल और एक एसएलआर बरामद हुआ है. जिन दो आतंकियों को सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराया गया है उनके नाम सफदर अमीन भट और बुरहान अहमद गनी है. सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.
#UPDATE J&K Police: Incriminating material including arms and ammunition was recovered from the site of encounter in Bagender Mohalla of Bijbehara, Anantnag, where two terrorists were killed. Police has registered a case. https://t.co/2aCCdj9zNY
— ANI (@ANI) April 25, 2019
बता दें कि इससे इससे पहले 20 अप्रैल को आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी. सोपोर के वाटरगाम में एक आतंकी को मार गिराया गया था. वहीं, 13 अप्रैल को शोपियां में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था.
इससे पहले 6 अप्रैल को भी शोपियां के इमाम साहिब इलाके में सेना ने दो आतंकियों का मार गिराया था. 28 मार्च को भी सुरक्षा बलों ने शोपियां और हंदवाड़ा में पांच आतंकियों को मार गिराया था. इस तरह भारतीय सेना घाटी में आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन ऑलआउट जारी रखा है.
यह भी पढ़ें-
ओडिशा: नवीन पटनायक ने दिया पीएम मोदी को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता
सीपीआई की तेजस्वी से अपील, कहा- कन्हैया की जीत के लिए तनवीर हसन को मैदान से हटा लें
पीएम की मिठाई वाली टिप्पणी पर बोलीं ममता- ये बंगाल की संस्कृति लेकिन इससे बीजेपी को वोट नहीं मिलेगा
शायराना अंदाज में राहुल का पीएम मोदी पर हमला, कहा- हकीकत रूबरू हो तो अदाकारी नहीं चलती
यह भी देखें