Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) में सुरक्षाबलों और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ चल रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं और तलाश जारी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले में पोशक्रीरि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया गया. 


उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसपर उन्होंने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई. इसमें अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं. मुठभेड़ अभी भी जारी है. 


हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे आतंकी


एडीजीपी कश्मीर ने ट्वीट कर बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान दानिश भट उर्फ कोकब दुरी और बशारत नबी के रूप में हुई है. दोनों ही प्रतिबंधित आतंकी संगठन एचएम से जुड़े हैं. दोनों 9 अप्रैल 2021 को एक टीए कर्मी सलीम की हत्या और 29 मई 2021 को दो नागरिकों की हत्या में शामिल थे. 


शोपियां में भी हुई थी मुठभेड़ 


इससे पहले बीते दिन भी जम्मू-कश्मीर के शोपियां के बसकुचन इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर कहा था कि, "शोपियां के बसकुचन इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई है. सुरक्षा बल मौके पर हैं." उन्होंने कहा कि जैसे ही सुरक्षाबल की टीम संदिग्ध स्थान पर पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. 


नागबल इलाके में भी तीन आतंकी किए थे ढेर


शोपियां मुठभेड़ को लेकर पुलिस अधिकारी ने बाद में कहा कि शुरुआती गोलीबारी के बाद घेराबंदी की गई थी, हालांकि आतंकवादी भागने में कामयाब रहे और ऑपरेशन को अब बंद कर दिया गया है. वहीं पिछले हफ्ते भी सुरक्षबलों ने तीन आतंकियों (Terrorists) का सफाया किया था. एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया था कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के नागबल इलाके में मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया. मारे गए आतंकवादियों में से एक सीरियल किलिंग में शामिल था. 


ये भी पढ़ें- 


बॉर्डर पर 19 महीने बाद भंग हुई शांति, अरनिया सेक्टर में पाक ने की फायरिंग, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब


Jammu Kashmir: आतंकी संगठनों की आपसी लड़ाई में मारा गया मंजूर अहमद, शोपियां में पड़ा मिला था शव