अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने आज मुठभेड़ में दो लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकियों को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने ट्वीट कर मुठभेड़ की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने एलईटी के दो आतंकियों को घेर लिया है.
पुलिस ने बताया खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने आज तड़के अनंतनाग के कोटवाल मोहल्ला को जैसे ही चारों ओर से घेरा. आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी. छिपे हुए आतंकवादियों पर हमला करने से पहले नागरिकों को स्थान से सुरक्षित निकाला गया." ऐहतियातन अनंतनाग जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई.
मारे गये आतंकी की पहचान यूसूफ डार उर्फ बिलाल मोलवी और अदिब हुसैन भट्ट उर्फ वली भट्ट के रूप में हुई है. डार खुदवानी का रहने वाला था और जुलाई 2017 में लश्कर में शामिल हुआ था वहीं भट डोडा का रहने वाला था और इसी साल आतंकी संगठन में शामिल हुआ था.
अलवर में रकबर की मौत का जिम्मेदार गो-रक्षक या पुलिस? सरकार ने माना कस्टडी में हुई मौत