जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ राजौरी जिले के थानामंडी इलाके में हुई. इलाके से मिली खबरों में कहा गया है कि फायरिंग जारी है.
अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्ष बलों ने जिले के थानामंडी वन क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. सुरक्षा बलों के आतंकवादियों तक पहुंचने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी. अभियान की निगरानी कर रही राजौरी की पुलिस अधीक्षक शीमा नबी कसबा ने भी इलाके में मुठभेड़ होने की पुष्टि की है.
संघर्षविराम के बावजूद 140 आतंकवादी जम्मू कश्मीर में कर रहे हैं घुसपैठ
भारत और पाकिस्तान के गत फरवरी में संघर्षविराम के लिए सहमत होने के बावजूद लगभग 140 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने के लिए एलओसी के उस ओर स्थित शिविरों में इंतजार कर रहे हैं. नियंत्रण रेखा के पार आतंकी ढांचा अभी भी बना हुआ है.
अधिकारी ने साथ ही कहा कि सेना नियंत्रण रेखा के पार आतंकी शिविरों में लगभग 140 आतंकवादियों की मौजूदगी को देख रही है, जो संभवतः जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन मजबूत घुसपैठ रोधी ढांचे ने उन्हें अब तक सफल नहीं होने दिया है.
ये भी पढ़ें-
जॉनसन एंड जॉनसन ने अपनी सिंगल-शॉट वैक्सीन के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मांगी मंजूरी