शोपियां: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. दक्षिण कश्मीर में शोपियां के सतीपुरा इलाके में आज आतंकियों से एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए हैं. बड़ी बात ये है कि इस एनकाउंटर में एसपीओ से आतंकी बना तारिक अनवर भी ढेर हो गया है. एनकाउंटर के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.


सुरक्षाबलों को मिली थी आतंकियों के होने की सूचना


बताया जा रहा है कि सतीपुरा में सेना के 34 आरआर, एसओजी और सीआरपीएफ के संयुक्त दल को इस इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी. जिसके बाद सतीपोरा गांव में आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई. गोलाबारी के दौरान इलाके में छिपे दोनों आतंकवादियों को मार दिया गया.





आतंकियों से हथियार और विस्फोटक भी बरामद

मारे गए आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए है. इनके पास से कई हथियार और अन्य विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं. दोनों आतंकवादी कई संबंधित हमलों में वांछित थे. सूत्रों के मुताबिक मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान निकलोरा के बशारत अहमद और खासीपोरा के तारिक अहमद के रूप में की गई है.


एसपीओ से आतंकी बने तारिक अनवर को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. तारिक पिछले साल 26 अप्रैल को पुलिस पोस्ट पखेरपोरा से अपनी सर्विस राइफल के साथ भाग गया था. इस बीच मुठभेड़ के मद्देनजर अधिकारियों ने दक्षिणी जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है.


यह भी पढ़ें-


छठे चरण की वोटिंग से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानें

Full Details: 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग आज, जानिए-छठे चरण का A टू Z ब्यौरा


छठे चरण के लिए वोटिंग आज, 7 राज्यों की 59 सीटों पर तय होगा नेताओं का भविष्य

छठा चरण: ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं सबसे अमीर उम्मीदवार, 374 करोड़ की संपत्ति के मालिक