श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को हरकत-उल-मुजाहिदीन के दो आतंकवादी गिरफ्तार किए गए. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की गतिविधियों की खास खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बाकीहाकेर मोड़ पर जांच चौकी बनाई. चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति दूर से ही सुरक्षाकर्मियों को देख भागने लगे. दोनों बाकीहाकेर की ओर आ रहे थे.


प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुछ दूरी पर सादी वर्दी में एक दूसरी टीम तैनात कर रखी थी जिसने संदिग्धों को धर दबोचा. शुरुआती जांच के बाद दोनों की पहचान युनिस अहमद मीर उर्फ सरफराज और ताहिर उल इस्लाम उर्फ सज्जाद अफगानी के रुप हुई है. सरफराज बडगाम जिले के सेबदान गलवनपोरा का रहने वाला है जबकि सज्जाद अफगानी श्रीनगर जिले में साल्टेंग के मुलुर तावहीदाबाद का निवासी है.


प्रवक्ता के मुताबिक दोनों ने दावा किया कि वे हाल ही में इस संगठन में शामिल हुए थे और उन्हें हिंसक गतिविधियों में शामिल होकर हंदवारा में अशांति पैदा करने का जिम्मा सौंपा गया था. कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने खुलासा किया कि हंदवारा-कुपवाड़ा क्षेत्र में स्थित ज्यादातर आतंकवादी संगठन इस क्षेत्र में स्थानीय आतंकवादियों की घट रही संख्या की समस्या से जूझ रहे हैं.


प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उन्होंने खुलासा किया कि इस क्षेत्र के युवक कश्मीर और पीओके के आतंकवादी कमांडरों की लाख कोशिश के बावजूद बंदूक उठाने के लिए तैयार नहीं हैं . आतंकवादी संगठन हाल ही में कुपवाड़ा में कुछ स्थानीय युवकों की भर्ती करने में सफल रहे थे. लेकिन आतंकवाद से जुड़ने के कुछ ही समय के अंदर उन्होंने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया या वे फिर सुरक्षाबलों के जरिए पकड़ लिये गये. ’’ उन्होंने बताया कि आतंकवादी संगठनों के घाटी के कमांडरों पर इस क्षेत्र में अमन और शांति बिगाड़ने का दबाव होने के चलते वे दूसरे इलाकों में युवकों की भर्ती कर उन्हें आतंकी हमला कराने के लिए हंदवारा लाने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है और जांच चल रही है.