जम्मू-कश्मीर: पुंछ जिले में लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. ये आतंकी पुंछ से हथियार लेकर कश्मीर घाटी जाने वाले थे. पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव पांडे ने बताया कि मामले की जांच के लिए उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) के नेतृत्त्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है.
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के रहने वाले आकिब अहमद भट और शबीर अहमद डार को बुधवार को इस सीमावर्ती जिले के मेंढर इलाके में पुलिस और सेना के एक संयुक्त अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया. उनके पास से दो एके-56 राइफल, दो मैगजीन, 60 राउंड गोलियां और चार हथगोले जब्त किये गये.
एसएसपी ने बताया, ‘‘शुरुआती जांच में पता चला है कि वे लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल के हिस्सा थे और उन्हें हथियारों को पुंछ से कश्मीर घाटी ले जाने का कार्य सौंपा गया था.’’गिरफ्तार लोगों को मीडिया के सामने पेश करते हुए उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उन दोनों ने अब तक किसी आतंकवादी गतिविधि को अंजाम नहीं दिया है. पांडे ने कहा, ‘‘वे आतंकवादियों के सहयोगी है और उनका एकमात्र मकसद हथियारों को पुंछ से कश्मीर ले जाना था.’’
हालांकि उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए पुंछ की पुलिस कश्मीर घाटी की पुलिस के संपर्क में है. उन्होंने बताया, ‘‘उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पूरे मामले की जांच करने के लिए मेंढर के एसडीपीओ नीरज पद्यार के नेतृत्त्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है.’’
उन्होंने बताया कि जिले में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पांडे ने बताया, ‘‘ग्रामीण और वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हम मेंधर उप-मंडल और अन्य जगहों की छानबीन कर रहे हैं.’’