Jammu Kashmir Udhampur Blast: जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार (29 सितंबर) को आठ घंटे के अंदर बसों में दो बम विस्फोट (Bomb Blast) हुए थे. इस मामले की जांच के लिए एनआईए (NIA) की टीम उधमपुर (Udhampur) पहुंची है. एनआईए की टीम ने पहले उधमपुर के दुमैल चौक में हुए ब्लास्ट का जायजा लिया. उसके बाद टीम उधमपुर के बस स्टैंड पहुंची. कुछ ही घंटों के अंतराल में हुए इन दो धमाकों के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों धमाके एक तरह से ही किए गए हैं जिसके बाद इसे बड़ी साजिश के रूप में देखा जा रहा है.
उधमपुर में पहला विस्फोट डोमेल चौक के पास बीती रात करीब 10:30 बजे पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस में हुआ था जिसमें दो लोग घायल हो गए थे, हालांकि दोनों अब खतरे से बाहर हैं. इस धमाके में बस की छत और पिछला हिस्सा उड़ गया था. जबकि ठीक वैसा ही दूसरा धमाका गुरुवार सुबह 6 बजे पुराना बस स्टैंड के पास खड़ी एक बस में हुआ है. दूसरे धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ है.
स्टिकी बम का किया इस्तेमाल
उधमपुर में हुए इन बम धमाकों में स्टिकी बम का इस्तेमाल करने की बात कही जा रही है. स्टिकी बम एक ऐसा बम होता है जो कहीं भी आसानी से चिपकाया जा सकता है. इसलिए इसे स्टिकी बम कहा जाता है. प्रारंभिक जांच के बाद, जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त डीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार, ये एक आईईडी विस्फोट प्रतीत होता है. जांच चल रही है, ये उच्च तीव्रता वाले विस्फोट थे. ये स्टिकी बम भी हो सकता है.
जिला प्रशासन के खिलाफ हुआ प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि धमाके की सूचना मिलते ही सेना का बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड भी विस्फोट स्थल पर पहुंच गया था. इन धमाकों के बाद उधमपुर (Udhampur) कांग्रेस काउंसलर प्रीति खजूरिया के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया है.
ये भी पढ़ें-
एनकाउंटर से पहले आर्मी अफसर ने आतंकी को वीडियो कॉल कर कहा- सरेंडर कर दो, नहीं माना तो मार दी गोली