Bandipora Encounter: जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा में मंगलवार (पांच नवंबर, 2024) को मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया. सुरक्षाबलों की ओर से यह एक्शन तब लिया गया, जब उन्हें आतंकियों के वहां होने की गुप्त सूचना मिली थी. जानकारी पर उन्होंने इलाके की घेराबंदी की, जिसके बाद केटसुना इलाके के पास जंगलों में कुछ आतंकवादी फंस गए. आगे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हुई और फायरिंग के दौरान एक आतंकवादी ढेर कर दिया गया. हालांकि, मृतक की फिलहाल शिनाख्त नहीं की जा सकी है.


पुलिस बांदीपोरा और 26 असम राइफल्स की संयुक्त टीम अभियान में शामिल है. सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई इलाके में सक्रिय आतंकवाद विरोधी अभियान का हिस्सा है. मुठभेड़ के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. फिलहाल सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया गया है और ऑपरेशन जारी है.


आतंकियों का साथ देने वाला हुआ गिरफ्तार


मंगलवार (05 नवंबर) को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा क्षेत्र में पुलिस ने एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम आशिक हुसैन वानी है और उसके कब्जे से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और सात जिंदा राउंड बरामद की गई. जिसके बाद इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत तहत एफआईआर नंबर 200/2024 दर्ज कर दर्ज किया गया है और जांच जारी है. 


पिछले चार दिनों में ये तीसरी मुठभेड़


दरअसल, मंगलवार को कश्मीर घाटी में पिछले चार दिनों में तीसरी मुठभेड़ हुई, जिसमें उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली एनसी-कांग्रेस गठबंधन सरकार बनने बाद से आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है. 2 नवंबर को, सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और श्रीनगर के खानयार इलाके में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो स्थानीय निवासियों और उस्मान के रूप में पहचाने गए एक पाकिस्तानी आतंकवादी सहित तीन आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया था. वहीं, खानयार मुठभेड़ में, गोलीबारी में चार सुरक्षा बल के जवान भी घायल हो गए थे.


ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हंदवाड़ा में आतंकवादी सहयोगी को किया गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद