Jammu Kashmir Uri Sector: एलओसी के उरी सेक्टर (Uri Sector) में गुरुवार को 3 आतंकी ढेर किए गए थे, जिसका वीडियो (Video) अब सामने आया है. वीडियो में तीनों आतंकी (Terrorist) घुसपैठ करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान पहले से अलर्ट भारतीय सेना की फायरिंग में तीनों आतंकी मार गिराए गए. सेना ने उनके कब्जे से दो एके47 और एक एम-16 राइफल बरामद की है. रविवार से लेकर अब तक एलओसी पर चार बड़ी घुसपैठ की घटनाओं को सेना ने नाकाम किया है.


मदियान नानक चौकी के पास मारे गए तीनों घुसपैठी
गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में मदियान नानक चौकी के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया था. कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा था कि, सेना और बारामूला पुलिस ने उरी के कमलकोट सेक्टर में मदियान नानक चौकी के पास तीन घुसपैठियों को मार गिराया है.


अखनूर सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश की गई नाकाम
वहीं इससे पहले सेना ने अखनूर सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था. दरअसल सीमापार से आए आतंकियों को सेना के जवानों ने खदेड़ दिया था. पिछले 4 दिनों में जवानों ने आतंकियों की चौथी कोशिश को नाकाम किया है. नौशेरा सेक्टर में भी आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था और एक आतंकी को जिंदा भी पकड़ लिया था जिसने पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे भी किए हैं.


ये भी पढ़ें


Flood: पहाड़ के बाद अब मैदानी इलाकों में बाढ़ से हाहाकार, यूपी के कई शहरों पर बाढ़ का खतरा, MP में अलर्ट


Weather Update: यूपी से ओडिशा तक हवाओं के साथ बारिश के आसार, राजस्थान में बूंदाबांदी, जानें देशभर के मौसम का हाल