Jammu-Kashmir: डेढ़ साल में पहली बार युद्ध विराम का उल्लंघन, सीमा पर पाक ने की फायरिंग, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन कर बीएसएफ के जवानों पर फायरिंग की.
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर नापाक हरकत करते हुए संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है. पिछले डेढ़ साल में पहली बार पाकिस्तान की तरफ से उल्लंघन हुआ है. बताया जा रहा है कि आज जम्मू के अरनिया सेक्टर में भारत पाकिस्तान सीमा पर पाक रेंजर्स ने फायरिंग की जिसके बाद बीएसएफ की ओर से जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की गई.
बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया कि, बीएसएफ की पेट्रोलिंग के दौरान गश्ती दल पाकिस्तान की ओर से फायरिंग कर दी गई. जिसके बाद तुरंत बीएसएफ ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि, इस दौरान करीब 20 राउंड फायरिंग हुई.
जम्मू-कश्मीर: अरनिया सेक्टर में पाक रेंजरों द्वारा सीज़फायर का उल्लंघन किया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
(तस्वीरें वर्तमान समय के अनुसार नहीं हैं) pic.twitter.com/yKL2DWEmMe
सीज़फायर को लेकर हुआ था समझौता
बीएसएफ ने आगे कहा कि, 25 फरवरी 2021 के दिन दोनों देशों के बीच सीज़फायर को लेकर समझौता हुआ था. वहीं, आज पाकिस्तान में अरनिया सेक्टर में इस समझौते को तोड़ा गया जिसका बीएसएफ ने करारा जवाब दिया. बताया गया कि पाकिस्तान इस तरह के हमलों से आतंकियों की घुसपैठी की कोशिश करता है. पाकिस्तान ऐसा पहले भी करता रहा है और एक बार फिर उसकी तरफ से ये प्रयास किया गया.
यह भी पढ़ें.
तेलंगाना BJP अध्यक्ष की KCR सरकार को चेतावनी, बोले- गणेश प्रतिमा विसर्जन में बाधा डाली तो....
Explained: रोहिंग्या पर शेख हसीना का बयान भारत के लिए क्यों मुश्किल