Jammu Kashmir Weather Update: जम्मू कश्मीर में गर्म कपड़ों में कट रहे दिन-रात, उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, पढ़ें नया अपडेट
Jammu Kashmir Weather: जम्मू कश्मीर में किसी भी जगह 10 जून तक तेज बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. 4 से 10 जून तक शुष्क मौसम रहने की उम्मीद है. साथ ही गरज के साथ हल्की फुहारें भी हो सकती हैं.
Jammu Kashmir Weather Update: देश के अधिकांश हिस्से बेहद गर्म मौसम का सामना कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच कश्मीर घाटी में तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. ठंडे मौसम की वजह से लोगों को गर्म कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया है. पूरे जम्मू-कश्मीर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने हफ्ते के अंत तक बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
श्रीनगर मौसम विभाग निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा 2 जून को भी रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और कई स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की उम्मीद थी. वहीं 4 से 10 जून तक शुष्क मौसम रहने की उम्मीद है. साथ ही गरज के साथ हल्की फुहारें भी हो सकती है.
अहमद ने बताया कि कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना है. 3 जून को दोपहर और शाम को छिटपुट स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि किसी भी जगह 10 जून तक तेज बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. इसके अलावा किसान 4 जून तक अपने किसानी के कामों को कर सकते हैं.
ठंडे मौसम का उठा रहे हैं लुत्फ
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में श्रीनगर में 10.9 मिमी, काजीगुंड में 11.4 मिमी, पहलगाम में 11.5 मिमी, कुपवाड़ा में 10.7 मिमी, कोकरनाग में 10.4 मिमी, गुलमर्ग में 14.6 मिमी, जम्मू में 7.0 मिमी, बनिहाल में 10.8 मिमी, बोटोटे में 25.4 मिमी, कटरा में 10.0 मिमी और भद्रवाह में 25.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री कम है.पहलगाम में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
तापमान ने बागवानों के बीच चिंता पैदा कर दी है, क्योंकि सामान्य तापमान से नीचे बने रहना सेब और अन्य फलों की फसलों को प्रभावित कर सकता है और साथ ही चावल के रोपण में भी देरी कर सकता है. हालांकि, देश भर से पर्यटक के तौर पर कश्मीर आने वाले लोग जून के गर्मियों के महीने में ठंडे मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: