Jammu Kashmir Weather: कश्मीर घाटी में शनिवार (6 मई) को दो अलग-अलग जगहों पर बादल फटने और बिजली गिरने की घटनाओं में एक दंपति सहित पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, जम्मू के रामसू इलाके में अचानक आई बाढ़ में एक महिला बह गई.
जम्मू और कश्मीर घाटी पिछले एक सप्ताह से खराब मौसम का सामना कर रही है और मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान और बारिश की भविष्यवाणी की है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शनिवार दोपहर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर के बुजबाग इलाके में बादल फट गया. इस घटना में पति-पत्नी हिलाल अहमद हांजी (25) और रोजिया जान (25) की मौत हो गई.
बडगाम में दो लोगों की मौत
एक अन्य घटना में सेंट्रल कश्मीर के बडगाम जिले के मुजपथरी इलाके में एक ऊंचाई वाले घास के मैदान में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान गुरवैठ कलां के ताज बेगम और मोहम्मद सुल्तान चोपन के रूप में हुई है.
पुलिस और स्थानीय लोगों ने संयुक्त बचाव अभियान चलाया
पुलिस ने दोनों घटनाओं के संबंध में केस दर्ज कर लिया है. इस बीच जम्मू के रामबन जिले के रामसू इलाके में शनिवार दोपहर एक पुल से गिरकर एक अन्य महिला के मरने की आशंका जताई जा रही है. नाचलियाना रामसू में शांगन पुल से गिरने के बाद महिला तेज पानी की धारा में बह गई. घटना के फौरन बाद, पुलिस और स्थानीय लोगों ने आसपास के इलाकों में एक संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया.
वहीं, जम्मू-कश्मीर में लगातार मौसम बदल रहा है. हालांकि शनिवार को मौसम साफ रहा, जिससे पारे में तेजी देखी गई. कई इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री नीचे चल रहा है. श्रीनगर के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 7 और 8 मई को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसमें कश्मीर संभाग सबसे ज्यादा प्रभावित रहेगा.