जम्मू: पूरे देश की तरह जम्मू कश्मीर में भी कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे निपटने के लिए अब प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का एलान किया है. यह लॉकडाउन शनिवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा.


जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और इस महामारी से हो रही मौतों के बीच प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने पूरे प्रदेश में शनिवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया है. 


इस वीकेंड लॉकडाउन के दौरान पूरे प्रदेश में कर्फ्यू जैसी पाबंदियां रहेंगी और जरूरी और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सब बंद रहेगा. इस एलान के बाद पूरे प्रदेश में शनिवार शाम पुलिस बल सड़कों पर दिखा. पुलिस इस लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस ने न केवल शहर की दुकानें बंद करवाईं बल्कि सर्वजनिक यातायात को भी बंद करवा दिया.


जम्मू कश्मीर में लगातार कोरोना से जुड़े हुए मामले बढ़ रहे हैं और प्रदेश में औसतन रोजाना 2000 से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में इस महामारी से मरने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है, जो चिंता का विषय है. प्रदेश सरकार इसे रोकने के लिए न केवल जम्मू कश्मीर में स्कूल और कॉलेज बंद किए हैं, बल्कि कई और पाबंदी लगा रखी है. प्रदेश में सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट बंद है और अब प्रदेश सरकार के लगातार बढ़ रहे मामलों पर काबू पाने की कवायद में जुट गई है.


जम्मू कश्मीर: 18 से 45 साल की उम्र के लोगों को फ्री में लगेगी कोरोना की वैक्सीन, आज से कोरोना कर्फ्यू का एलान