‘जब कोई काफिला गुजरता था, तो वो हमें रुकने के लिए कहता था... पहले इसे जाने दो’, आसिफ की आपबीती उसके भाई की जुबानी
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आसिफ नाम के नौजवान की पुलिसकर्मी की गोली से दुर्घटनावश मौत हो गई. आसिफ के घर में शोक का माहौल है और उसके परिवार ने आसिफ के बारे में बताया.
Valley Youth Killed In Accidental Firing: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) में आसिफ अयूब (Asif Ayub) नाम के नौजवान की बुधवार सुबह को दुर्घटनावश मौत हो गई. आसिफ को एक पुलिसकर्मी की गोली दुर्घटनावश लग गई जिसमें उसकी मौत हो गई. आसिफ अपने तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था. वो कॉलेज में पढ़ता था और सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था. आसिफ की मौत घर से कुछ ही दूरी पर हुई.
आसिफ की मौत के बाद उसके घर में मातम पसर गया. बुधवार शाम को जब आसिफ का शव शोपियां जिले के पोटरवाल उसे घर पहुंचा. आसिफ के भाई राहिल शाह का कहना है कि ये फसल का मौसम है, आसिफ की मौत के बारे में कोई नहीं सोच रहा. राहिल ने घाटी में पुलिस और सेना का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी भाई बहनों में से आसिफ सबसे ज्यादा वर्दी से डरता था.
‘काफिले के गुजरने का इतंजार करता था आसिफ’
राहुल ने आसिफ को याद करते हुए बताया कि अगर हम कहीं जा रहे होते थे और रास्ते में पुलिस या सेना का काफिला गुजरता था तो आसिफ कहता था कि पहले इसे गुजर जाने दो और वो रास्ते से अलग हट जाता था. वो कभी बहस भी नहीं करता था. अगर पुलिस या सेना के लोग उसे अपना आई-कार्ड दिखाने के लिए भी कहते थे तो भी वो परेशान नहीं होता था...दिखा देता था.
शांत जीवन जीने वाला आसिफ
आसिफ के पिता मोहम्मद अयूब पदरू ने अपने बेटे को याद करते हुए कहा कि वो बहुत ही शांत जीवन जीने वाला इंसान था. वो खुद को किताबों में ही रखता था. उन्होंने कहा कि जब उसे गोली मार दी गई तब भी वो अपनी मौसी के बगीचे में सेब काटने में उनकी मदद करने जा रहा था और रास्ते में था. परिवार का कहना है कि जिस चेकप्वाइंट पर आसिफ को गोली लगी वहां पर आसिफ और उसके भाई को अलग हट जाने के लिए कहा. दोनों बाइक पर थे और जैसे ही दोनों बाइक को लेकर हट रहे थे तभी पीछे से आसिफ के सिर में गोली लगती है.
आसिफ के परिवार के सवाल
आसिफ की मौत की बात उसके परिवार को समझ नहीं आई. पिता कहा कहना है कि काश कि वो गोली आसिफ के सिर में न लगकर कहीं और लगी होती. पुलिस की गोली सड़क पर क्यों नहीं लगी. उसके शरीर के दूसरे हिस्से में लगती. जिससे कि हम उसे बचा तो सकते थे. आसिफ के पिता ने कहा कि पुलिस ने उसकी मौत के लिए जिम्मेदार इंसान को पकड़ लिया. वो कह रहे हैं कि गलती से फायर हो गया और गोली सीधे आसिफ को लगी. उन्होंने कहा कि कम से कम उन लोगों ने हमारे बेटे के शव को तो दे दिया.
ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सिपाही से दुर्घटनावश चली गोली, आम नागरिक की मौत
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, हिज्बुल का आतंकी गिरफ्तार