श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने घंटों चले मुठभेड़ में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया. हालांकि इस दौरान सुरक्षाबलों को स्थानीय लोगों की भीड़ का भी सामना करना पड़ा. भीड़ ने मुठभेड़ में खलल डालने के लिए जमकर पत्थरबाजी की. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इसे नियंत्रित करने के लिए बल का प्रयोग किया. इसमें एक नागरिक की मौत हो गई और करीब 20 अन्य जख्मी हो गए.
सुरक्षाबलों की कथित गोलीबारी में मारे गए शख्श का नाम बिलाल अहमद खान है और वो पोजू गांव का रहने वाला है. खान सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आज ही मारे गये आतंकी अरशद अहमद खान के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहा था.
कल रात शोपियां जिले में मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों ने किलूरा गांव को घेर लिया, जहां हथियारों से लैस आतंकवादियों का एक समूह छिपा हुआ था. सुबह होते होते सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया.
जैसे ही पांच आतंकवादियों के मारे जाने की खबर फैली. गांव और आसपास के इलाकों के रहने वाले लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पत्थर भी फेंके, जिससे संघर्ष की स्थिति बन गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे और गोलियां चलाई." एहतियात के तौर पर जिले में प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवा रोक दी है.
जानिए क्या है जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला संविधान के अनुच्छेद 35A
जम्मू-कश्मीर में एक और आज वारदात हुई. जहां एक शख्स ने पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के आवास में घुसपैठ की कोशिश की. मौके पर मुस्तैद सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया. पुलिस ने कहा, "घुसपैठिया एक काले रंग की एसयूवी कार चला रहा था. वह बाहरी गेट से होकर गुजरा, उसने सुरक्षा घेरा तोड़ा लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे रोक दिया. उसकी एक गार्ड के साथ हाथापाई भी हुई, जो हाथापाई के दौरान चोटिल हो गया."
पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला की सुरक्षा में चूक, पुलिस ने हमलावर को गोली मारी
पुलिस ने आगे कहा, "फिर उसने लॉबी में प्रवेश किया और संपत्ति को बर्बाद करना शुरू कर दिया जिसके बाद उसे गोली मार दी गई. घुसपैठिए के पास से मिले पहचान पत्र में उसकी शिनाख्त पूंछ जिले के मोरिफत खान के रूप में हुई है." जब घटना हुई तो फारुख अब्दुल्ला अपने आवास में मौजूद नहीं थे.