जम्मू: सड़क से लेकर संसद तक किसान बिल पर हो रहे घमासान के बीच सोमवार को जम्मू में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे युवा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार का यह बिल बड़ी कंपनियों को फायदा देने के लिए लाया गया है.
जम्मू कश्मीर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ने जम्मू प्रेस क्लब के बाहर कृषि बिल के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी नेताओं का आरोप है कि मोदी सरकार की ओर से लाया गया किसान बिल किसानों के पक्ष में नहीं है.
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस बिल में जब तक एमएसपी तय नहीं होता तब तक इस बिल से सीधा फायदा बड़ी कंपनियों को होगा. युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि देश के करीब 60% किसान इस बिल के विरोध में हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार यह काला बिल बिना किसानों से सलाह मशविरा किए लेकर आई है.
युवा कांग्रेस ने कहा कि हरियाणा-पंजाब समेत अब जम्मू-कश्मीर के किसान भी इस बिल के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे क्योंकि जम्मू में भी अधिकतर किसान इस बिल के विरोध में हैं. युवा कांग्रेस ने दावा किया कि वह इस बिल के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाएंगे और आने वाले दिनों में इस बिल के खिलाफ किसान भी जम्मू की सड़कों पर उतरेंगे.
ये भी पढ़ें:
सुशांत सिंह राजपूत की विसरा में AIIMS जांच टीम को मिले केमिकल ट्रेसेज़
अनुराग-पायल केस में कंगना का कबूलनामा- यहां लड़कियों के साथ होता है सेक्स वर्कर जैसा बर्ताव, मेरे साथ भी हुआ