Jammu Kashmir Murder Live Updates: SPO के परिवार की हत्या के मामले की कई पार्टियों ने की भर्त्सना, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बताया धब्बा
कश्मीर में अवंतीपोरा इलाके के हरिपरिगाम में SPO फैयाज अहमद के घर में घुसकर आतंकियों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद फैयाज समेत उनकी पत्नी और बेटी ने दम तोड़ दिया. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने घटना को कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर ‘धब्बा’ बताया है. नेकां ने ट्वीट कर कहा, ''नेशनल कॉन्फ्रेंस विशेष पुलिस अधिकारी, उनकी पत्नी और 23 वर्षीय बेटी की बर्बर हत्याओं की पुरजोर निंदा करती है. यह कायरतापूर्ण, अमानवीय कृत्य है और कश्मीर में सुरक्षा परिदृश्य पर धब्बा है.''
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘मैं जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ फैयाज अहमद, उनकी पत्नी और उनकी छोटी बेटी पर कल रात घर पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि वे जन्नत में अपना स्थान प्राप्त करें और उनके परिजन को दुख की इस घड़ी में ताकत मिले.’’
ड्रोन हमले को लेकर एआईएमआईएम के प्रमूख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ड्रोन की ओर से तय की गई लंबी दूरी से ऐसा लगता है कि यह अमेरिकी या चीनी है. यह जम्मू एयरबेस पर पुलवामा जैसा हमला है. उन्होंने कहा कि इस नकामी के लिए सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि क्या इस हमला का मोदी सरकार की ओर से जवाब दिया जाएगा.
जम्मू एयफोर्स स्टेशन हमले के बाद सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. जम्मू के कालूचक इलाके में पुलिस कर्मियों की ओर वाहनों की सघन जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि 27-28 जून की मध्यरात्रि को जवानों ने रत्नुचक-कालूचक सैन्य क्षेत्र में 2 अलग-अलग ड्रोन गतिविधियों को देखा गया था. क्यूआरटी की ओर से फायरिंग करने के बाद ड्रोन वापस उड़ गए.
कश्मीर जोन पुलिस की ओर से बताया गया कि इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस कश्मीर विजय कुमार ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ फैयाज अहमद के परिवार से मुलाकात की और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ सहानुभूति व्यक्त की और आश्वासन दिया कि इस घटना में शामिल आतंकवादियों को जल्द ही ढेर कर दिया जाएगा.
ड्रोन गतिविधियों को लेकर रक्षा पीआरओ की ओर से बड़ा खुलासा किया गया है. पीआरओ के मुताबिक 27-28 जून की मध्यरात्रि को गश्त के दौरान जवानों ने रत्नुचक-कालूचक सैन्य क्षेत्र में दो अलग-अलग ड्रोन की गतिविधियों को देखा था.
जम्मू एयफोर्स स्टेशन हमले पर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों ने बताया कि एयफोर्स स्टेशन पर हमले के लिए आरडीएक्स या टीएनटी का इस्तेमाल किया गया है. सूत्रों ने बताया कि एयरपोर्स हमले में हाईग्रेड विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है.
कश्मीर जोन के पुलिस अधिकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) फैयाज अहमद की बेटी की मौत हो गई है. कल हुए आतंकी हमले में उन्हें गोली लगी थी. इलाज के दौरान उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इससे पहले फैयाज अहमद और उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है.
जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकी हमले और पुलवामा के अवंतीपोरा में SPO फैयाज अहमद के घर फायरिंग को लेकर जम्मू में प्रदर्शन किया गया. यहां डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा जलाकर जमकर नारेबाजी की. साथ ही कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी से एक बार सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की.
अवंतीपोरा में आतंकियों की नापाक हरकत का शिकार हुए शहीद SPO फैयाज अहमद को अंतिम विदाई दी गई. फैयाज को आतंकियों ने घर में घुसकर गोली मारी थी, जिसके बाद फैयाद शहीद हो गए थे.
पुलवामा के अवंतीपोरा में हमला करने वाले आतंकियों की पहचान कर ली गई है. इस हमले में इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं एसपीओ फैयाज अहमद का बेटा तो आतंकियों के निशाने पर नहीं था. फैयाज अहमद का बेटा सेना में तैनात है.
बैकग्राउंड
जम्मू कश्मीर में आतंकियों की एक और नापाक हरकत सामने आई है. अवंतीपोरा में आतंकियों ने बेहद कायराना हरकत को अंजाम देते हुए आधी रात को जम्मू कश्मीर पुलिस के एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर गोलीबारी कर दी. इस हमले में फैयाज अहमद शहीद हो गए. वहीं उनकी पत्नी और बेटी ने भी इलाज के दौरान दम तौड़ दिया है.
इस मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस का है कि कुछ अज्ञात लोगों ने आधीर रात को एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में फैयाज अहमद के सिर में गोली लगी और वे मौके पर ही शहीद हो गए. जबकि उनकी बेटी और पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पहले उनकी पत्नी और फिर बाद में बेटी ने भी दम तोड़ दिया.
हमले के बाद से इलाके की घेरा बंदी करके हमलावरों की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक दो से तीन आतंकी ने इस वारदात को अंजाम दिया और भागने में सफल रहे. अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन पुलिस एहतियात के तौर पर इलाके की तलाशी भी ले रही है.
बता दें कश्मीर के कई इलाकों में पुलिस वालों पर हमले की वारदात पिछले कुछ समय में बढ़ी हैं. हाल ही में श्रीनगर में दो जगहों पर दो पुलिस वालों को निशाना बना कर उनकी हत्या की गई थी. मध्य कश्मीर और दक्षिण कश्मीर में इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. शक जताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे डीआरएफ संगठन का हाथ हो, क्योंकि डीआरएफ ने ही धमकी दी थी कि आने वाले दिनों में पुलिस कर्मियों को निशाना बनाएंगे.
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर: आतंकियों की कायराना हरकत, देर रात घर में घुसकर एसपीओ, उनकी पत्नी और बेटी की हत्या की
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -