जम्मू: इन जुड़वां बहनों ने ऐसा क्या किया कि पीएम मोदी भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए
पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 साल की दो जुड़वां बहनों की तारीफ की है.इन दो बहनों ने कोरोना से लड़ाई के खिलाफ जागरूकता को लेकर वीडियो बनाया है.
![जम्मू: इन जुड़वां बहनों ने ऐसा क्या किया कि पीएम मोदी भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए Jammu Know why PM Modi praised these 15 year old twins ANN जम्मू: इन जुड़वां बहनों ने ऐसा क्या किया कि पीएम मोदी भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/17141021/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: जम्मू की 15 साल की जुड़वां बहनों की ओर से बनाए गए एक गाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरहाना मिली है. दोनों बहनों ने गाना कोरोना वायरस के खतरे से लोगों को जागरुक करने के लिए बनाया है.
पीएम ने इस गाने के वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, '' साईबा और सायशा गुप्ता जैसे युवाओं पर गर्व. वे कोरोना वायरस को हराने के बारे में जागरूकता बढ़ा रही हैं.'' गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू के रिहाड़ी इलाके में 10वीं की परीक्षा दे चुकी जुड़वां बहनों साईबा और सायशा के उस गाने को शेयर किया जो इन बहनों ने कोरोना वायरस के खतरे से लोगों को जागरुक करने के लिए गाया था.
आम लोगों को कोरोना के वायरस के संक्रमण से बचने के उपायों पर बने इस गाने को इन बहनों ने खुद ही लिखा और फिर इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया पर इस गाने को सहराना मिलने के बाद गुरूवार को पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से इसे शेयर किया.
Proud of youngsters like Saibaa and Saisha Gupta. They are raising awareness on defeating Coronavirus.
Have a look at this video. pic.twitter.com/95iJ5D61wh — Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2020
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए साईबा और सायशा ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उनकी इस छोटी से कोशिश को इतनी सरहाना मिलेगी. उनके मुताबिक वो दोनों जब परीक्षा देने जाती था तो कोरोना को लेकर लोगों में काफी डर था. जिसके चलते उन्हें इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए काफी एहतियात बरतने को कहा जाता था.
साईबा और सायशा की माने तो यही से उनके मन में कोरोना को हारने के लिए गाना बनाने का विचार आया. जिसके बाद उन्होंने इस गाने को लिखा. वहीं साईबा और सायशा की मां डॉक्टर श्वीटी गुप्ता बताती है कि आज का दिन उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है और वो पीएम से मिली से सरहाना से काफी उत्साहित हैं.
पढ़ें:
कोरोना वायरस: भारतीय एविएशन इंडस्ट्री से जुड़े करीब 20 लाख लोगों की नौकरियों पर खतरा आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे RBI गवर्नर, हो सकता है बड़ा एलान![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)