जम्मू: लश्कर ए मुस्तफा के मुखिया हिदायतुल्लाह तक रिवॉल्वर पहुंचाने के आरोप में बिहार से शख्स गिरफ्तार
आतंकी संगठन लश्कर ए मुस्तफा के मुखिया हिदायतुल्लाह से पूछताछ के दौरान जम्मू पुलिस को कई अहम सुराग मिल रहे हैं.
जम्मू: 6 फरवरी को जम्मू के गंग्याल से गिरफ्तार आतंकी संगठन लश्कर ए मुस्तफा के मुखिया हिदायतुल्लाह मामले में पुलिस ने बिहार से उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि हिदायतुल्लाह तक बिहार से जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए कुछ रिवॉल्वर पहुंचाए गए थे.
आतंकी संगठन लश्कर ए मुस्तफा के मुखिया हिदायतुल्लाह से पूछताछ के दौरान जम्मू पुलिस को कई अहम सुराग मिल रहे हैं. इसी सिलसिले में जम्मू पुलिस ने बिहार के छपरा से जावेद आलम अंसारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि जावेद को हिदायतुल्लाह तक हथियार पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो जम्मू पुलिस ने चंडीगढ़ से मुश्ताक़ नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था जिस पर आतंकी हिदायतुल्लाह तक हथियार पहुंचाने का आरोप था. पूछताछ के दौरान मुश्ताक ने कबूला कि बिहार में रहने वाले उसके सगे भाई जावेद आलम ने भी हिदायतुल्लाह तक पिछले साल कुछ हथियार पहुंचाए थे. इसी सिलसिले में जम्मू पुलिस ने बिहार से जावेद को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और जावेद से पूछताछ जारी है.
कांग्रेस नेता नाना पटोले का अक्षय-अमिताभ पर निशाना, बोले- वो सच्चे हीरो नहीं हैं अगर होते तो...