Indian Army in Jammu: पिछले कुछ समय से जम्मू में आतंकी हमले बढ़ गए हैं. ऐसे में आतंकियों से निपटने के लिए अब सेना ने रणनीति तैयार कर ली है. बढ़ती हुई घुसपैठ को देखते हुए सेना क्षेत्र में अपनी तैनाती को फिर से समायोजित करने की कोशिश कर रही है.
रक्षा सूत्रों ने बताया है कि इस क्षेत्र में लगभग 500 पैरा स्पेशल फोर्स कमांडो को तैनात किया गया है. इस क्षेत्र में 50-55 आतंकवादियों के होने की आशंका है.
खुफिया एजेंसियां भी हुई एक्टिव
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में खुफिया एजेंसियों ने भी अपने तंत्र को मजबूत कर दिया है. इनकी कोशिश आतंकवादियों का समर्थन करने वाले लोगों सहित उनके बुनियादी ढांचे को खत्म करने की है. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पहले से ही 3,500-4000 कर्मियों की एक ब्रिगेड सहित सेना तैनात है.
बनाई गई ये खास रणनीति
रक्षा सूत्रों ने बताया कि इस बार आतंकवादी नए हथियारों से लैस हैं. ऐसे में उनके खत्म को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. आतंकवादियों से निपटने के लिए सेना के पास पहले से ही बुनियादी ढांचा मौजूद हैं. इसके अलावा रोमियो और डेल्टा बलों के साथ राष्ट्रीय राइफल्स की दो सेनाओं भी हैं. वहीं, नियमित पैदल सेना डिवीजन भी मौजूद है.
एक महीने में हुए हैं कई हमले
पिछले एक महीने में आतंकियों ने जम्मू को निशाना बनाया है. आतंकियों ने 9 जून को रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर गोलीबारी की थी. इसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. कठुआ में आतंकियों ने 8 जुलाई को सेना की गाड़ी को निशाना बनाया था, जिसमे 5 जवान शहीद हो गए थे. आतंकी पिछले एक महीने में सात बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इसमें 12 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 9 आम लोगों की मौत हो गई है.