जम्मू का ऐतिहासिक 'सिटी चौक' बना 'भारत माता चौक', बीजेपी और कांग्रेस में हो रही है तकरार
जम्मू के ऐतिहासिक 'सिटी चौक' का नाम बदल कर 'भारत माता चौक' और सर्कुलर रोड पर बने चौक का नाम 'अटल जी चौक' करने को लेकर प्रदेश में राजनीति शुरु हो गई है. इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस को आपस में भिड़ते देखा जा रहा है.
जम्मू : जम्मू नगर निगम शहर के दो चौराहों के नाम बदलने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस को आपस में भिड़ते देखा जा रहा है. जहां कांग्रेस इसे जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाने की कोशिश मान रही है. वहीं बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस को भारत माता के नाम से नफरत है. बता दें कि रविवार को नगर निगम ने शहर के सिटी चौक का नाम बदल कर भारत माता चौक रखा था.
जम्मू के ऐतिहासिक 'सिटी चौक' का नाम बदल कर 'भारत माता चौक' और सर्कुलर रोड पर बने चौक का नाम 'अटल जी चौक' करने को लेकर प्रदेश में राजनीति शुरु हो गई है. जम्मू नगर निगम में कांग्रेस के पार्षदों के चीफ व्हिप द्वारका चौधरी का कहना है कि चौक चौराहों के नाम बदलने से विकास नहीं होता है. उन्होंने कहा कि 'नगर निगम का काम शहर का सौंदर्यकरण करना, साफ सफाई करवाना, बिजली पानी और सड़के बनाना है लेकिन वो सब जम्मू में नहीं हो रहा है.'
हाल ही में जम्मू नगर निगम की हाउस कमेटी की बैठक में एक बीजेपी पार्षद द्वारा अपने ही मेयर के खिलाफ प्रदर्शन करना और हाउस में सर मुंडवाने की धमकी देने की घटना का जिक्र करते हुए द्वारका चौधरी ने आरोप लगाया कि जम्मू नगर निगम अगर शहर में विकास करवाता तो यह घटना नहीं होती.
वहीं, जम्मू के पॉश इलाके गांधी नगर से कांग्रेस की पार्षद भानु महाजन ने आरोप लगाया है कि जम्मू नगर निगम के पार्षदों का काम शहर का विकास होना चाहिए न कि चौक चौराहों का नाम बदलना. उन्होंने कहा कि 'पिछले कई सालों से निगम में सफाई कर्मचारियों की भर्ती होनी थी जिसे अब तक नहीं किया गया है. सफाई कर्मचारियों को सफाई के लिए सामान नहीं मिल रहा है. उनके स्वास्थ्य सम्बंधित योजनाएं नहीं बन रही हैं. घर-घर से कूड़ा उठाने का वादा अधूरा है.' उनका कहना है कि अवैध निर्माण धड़ल्ले से हो रहे है. वहीं इन सब मुद्दों पर ध्यान देने के बजाये चौराहों के नाम बदले जा रहे हैं.
पूरे मामले में बीजेपी ने भी कांग्रेस के इन आरोपों को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस को भारत माता के नाम से ही नफरत है इसलिए कांग्रेस विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुलामी की यादों को जिंदा रखने के लिए मुगलों के नाम पर सड़कों के नाम रखवाती रही है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता कवीन्द्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि भारत के इतिहास में सब से बेवकूफ राजा तुगलक के नाम पर दिल्ली में सड़क का नाम रखा गया है. उन्होंने कहा की गुलामी की ऐसी सभी निशानियों को मिटा देना चाहिए और महापुरुषों के नाम पर सड़कें और चौराहों के नाम रखे जाने चाहिए. गौरतलब है कि आने वाले दिनों में शहर के कुछ और चौक चौराहों का नाम भी बदला जा सकता है.
राजस्थान: जयपुर में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, मलबे में दबकर एक महिला और बच्चे की मौत दिल्ली हिंसा: दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा- दंगों के पीछे हो सकती है गहरी साजिश