उमर अब्दुल्ला किए गए रिहा, कुछ दिनों पहले ही छोड़ा गया था फारुख अब्दुल्ला को
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को आज रिहा कर दिया गया है.वहीं पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर कि पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को रिहा नहीं किया गया है.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को आज रिहा कर दिया गया. धारा 370 को हटाए जाने के बाद से उमरअब्दुल्ला लगातार हाउस अरेस्ट में थे और हाल ही मे महबूबा मुफ्ती समेत उन पर भी PSA लगा दिया गया था.
उमर अब्दुल्ला को आज रिहा किए जाने से कुछ दिनों पहले ही उनके पिता फारुख अब्दुल्ला को भी रिहा कर दिया गया था मगर आखों के एक ऑपरेशन कि वजह से फारुख अब्दुल्ला संसद कि कार्रवाई मे हिस्सा नहीं ले पाए थे.
हालांकि अभी भी पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर कि पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को रिहा नहीं किया गया है.सरकार को अब उम्मीद होगी कि रिहा किए गए ये नेता धारा 370 हटाए जाने के खिलाफ और भारत सरकार के खिलाफ बयानबाजी ना करें.
एक दिन पहले ही महबूबा मुफ्ती कि बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने राज्य के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी राजनीतिक बंदियों को रिहा करने कि मांग की थी.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus को फैलने से रोकने के लिए ब्रिटेन में तीन हफ्ते का लॉकडाउन, इन देशों में भी हुई सख्ती
Coronavirus: अमेरिका में एक दिन में 139 लोगों की मौत, ट्रंप ने जमाखोरी करने वालों को दी चेतावनी